Jun 28, 2023, 10:20 PM IST

ये हैं दुनिया के 10 सबसे जहरीले फूल और पौधे, खूबसूरती पर न जाएं

Kavita Mishra

पेड़-पौधे पर्यावरण में नई ताजगी लाते हैं और इसे सुंदर भी बनाते हैं. क्‍या आप जानते हैं कि दुनिया में कई ऐसे फूल और पौधे हैं, जो जहरीले हैं. 

आइए जानते हैं कि कुछ ऐसे फूल और पौधे के जानते हैं, जो खूबसूरती तो हैं लेकिन जहरीले भी हैं.

सुसाइड ट्री- इसके बीज के अंदर एल्कलॉइड पाया जाता है. इस पौधे की वजह से केरल में कई मौतें तक हो चुकी हैं. 

कनेर- कनेर का पौधा काफी ज्यादा खतरनाक और घातक पौधा माना जाता है. 

रोजरी पी- ये पेड़ दिखने में काफी सुंदर होता है लेकिन इस पेड़ के बीज काफी खतरनाक होते हैं.

अरंडी- इसका बीज इतना जहरीला है कि एक या दो बीज खाने से बच्चे की मौत हो जाती है और आठ बीज तक खाने पर बड़े इंसान की भी मौत हो जाती है.

वाइट स्नेकरूट- यह बहुत जहरीला पौधा है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की मां नैनसी हैंक्स की मौत इसी पौधे के कारण हुई थी. 

एकोनिटम - हिमालय पर्वत की वादियों में लगभग 10000 फीट की ऊंचाई पर यह फूल पाया जाता है. यह इतना जहरीला फूल होता है कि इसकी खुशबू मात्र से ही इंसान बेहोश हो जाता है.

ड्रैकुनकुलस वल्गारिस- यह एक जहरीला पौधा है, इससे इंसान की जान तक जा सकती है.

रैफलेसिया अर्नोल्डी - यह दुर्लभ फूल है. इसे दुनिया के सबसे बड़े फूल का दर्जा मिला है लेकिन यह खतरनाक फूल हैं.