Oct 21, 2024, 12:20 AM IST

वो 5 गलतियां, जो बनी मुगल सल्तनत के खात्मे की वजह

Rahish Khan

मुगलों ने 200 से ज्यादा साल भारत में राज किया. बाबर ने हिंदुस्तान में मुगल सल्तनत की नींव रखी थी.

इस दौरान मुगलों ने कई ऐतिहासिक इमारतें बनवाई. जिनमें ताजमहल, लाल किला, कुतुबमीनार जैसे इमारतें शामिल हैं.

मुगलों ने अच्छे काम के साथ-साथ कुछ ऐसे काम भी किए जो मुगल सल्तनत के पतन के कारण बने.

इनमें एक था मुगलों ने हिंदू राजाओं के साथ अच्छे संबंध नहीं बनाए. राजपूतों और मराठों से दुश्मनी मुगलों को भारी पड़ी.

मुगल शासक आपस में ही सत्ता के लिए लड़ते रहते थे. गद्दी के लिए भाई-भाई का खून बहाता था. 

जहांगीर जैसे शासकों का व्यक्तिगत लालच और प्रशासनिक कमजोरी मुगलों का पतन का कारण बना.

कुछ मुगल शासकों में नशे की लत थी. जो अपनी अय्याशी में इतने डूबे रहते थे कि उन्हें सत्ता में क्या चल रहा है कुछ पता नहीं रहता था.

5वीं सबसे बड़ी गलती थी सैन्य ताकत में सुधार नहीं करना. यही वजह है कि सैन्य कमजोर होने की वजह से अंग्रेजों ने उनसे सत्ता छीन ली.