Dec 10, 2023, 07:06 PM IST
Aditya L-1 की तस्वीरों में क्या है खास, जान लें अतरंगी बातें
DNA WEB DESK
आदित्य एल-1 सूर्य के अनसुलझे राज सुलझाने के लिए अंतरिक्ष में है.
जब आदित्य एल-1 ने सूर्य की तस्वीरें भेजीं तो दुनिया देखती रह गई.
आदित्य के पेलोड सूट ने सूर्य के फोटोस्फीयर और क्रोमोस्फीयर की ऐसी तस्वीरें उतारी हैं जिन्हें देखकर मन नहीं भरेगा.
सूरज के विविध रंग इन तस्वीरों में नजर आ रहे हैं. सूरज भी अतरंगी लग रहा है.
सूट पेलोड ने अल्ट्रवॉयलेट वेवलेंथ्स के पास सूर्य की फुल डिस्क इमेज कैप्चर की हैं. हर तस्वीर में सूरज की अनोखी झलक दिखी है.
तस्वीरों में 200 से 400 एनएम तक की वेवलेंथ में सूर्य की पहली फुल-डिस्क रिप्रजेंटेशन शामिल है. ऐसी तस्वीरें कम ही लोगों ने देखी हैं.
तस्वीरें सूर्य के फोटोस्फीयर और क्रोमोस्फीयर की जटिल संरचानाएं अब आसानी से समझ में आ रही हैं.
SUIT अलग-अलग साइंटिफिक फिल्टरों के इस्तेमाल से इस वेवलेंथ रेंज में सूर्य के फोटोस्फीयर और क्रोमोस्फीयर की तस्वीरों को कैद कर पाया है.
हैं न बेहद शानदार सूर्य की ये अतरंगी तस्वीरें.
Next:
कैकेयी की बात मानने के लिए मजबूर क्यों थे दशरथ
Click To More..