Dec 9, 2023, 11:09 AM IST

पहली ही तस्वीर में दिखे सूरज के 12 रंग, Aditya L1 ने दिखाया गजब नजारा

DNA WEB DESK

आदित्य एल-1 अपने मिशन में कामयाब होता नजर आ रहा है.

आदित्य एल-1 ने पहली बार सूर्य की तस्वीरें भेजी हैं.

आदित्य के पेलोड 'सूट' ने सूर्य के फोटोस्फीयर और क्रोमोस्फीयर की तस्वीरें कैद की हैं.

सूरज अलग-अलग रंगों में नजर आ रहा है.

सूट पेलोड ने अल्ट्रवॉयलेट वेवलेंथ्स के पास सूर्य की फुल डिस्क इमेज कैप्चर की हैं.

तस्वीरें में 200 से 400 एनएम तक की वेवलेंथ में सूर्य की पहली फुल-डिस्क रिप्रजेंटेशन शामिल है. 

तस्वीरें सूर्य के फोटोस्फीयर और क्रोमोस्फीयर की जटिल संरचानाओं को सुलझा रही हैं.

SUIT अलग-अलग साइंटिफिक फिल्टरों के इस्तेमाल से इस वेवलेंथ रेंज में सूर्य के फोटोस्फीयर और क्रोमोस्फीयर की तस्वीरों को कैद कर पाया है.

20 नवंबर, 2023 को सूट पेलोड चालू किया गया था. एक सफल प्री-कमीशनिंग चरण के बाद, टेलीस्कोप ने 6 दिसंबर, 2023 को अपनी पहली लाइट साइंस इमेज लीं.