Apr 12, 2024, 07:54 PM IST

इंडिया गेट पर मुगलों की दावत कैसे होती, AI ने दिखाया

Smita Mugdha

मुगलों ने भारत में कई ऐतिहासिक महत्व की इमारतें बनाई, लेकिन इंडिया गेट उनमें से नहीं है. 

इंडिया गेट का निर्माण अंग्रेजों ने किया था और यहां पर दावत करने की छूट नहीं है. 

AI ने अपनी तकनीक से ऐसे नजारे निकाले हैं जहां मुगलों को दावत करते दिखाया गया है. 

मुगल बादशाहों के दावत काफी शाही होते होंगे, लेकिन यह दावत इंडिया गेट पर होती दिख रही है. 

सोचिए अगर मुगलों के दौर में इंडिया गेट होता तो, वहां बादशाह दावत करना जरूर पसंद करते. 

अगर इंडिया गेट पर शाही दावत की इजाजत मिल जाए, तो दुबई को पक्का टक्कर दे सकता है.

मुगलों की इस शाही दावत में देश-विदेश के लजीज पकवान परोसे जाते.

इंडिया गेट आज दिल्ली की शान है और अगर यह मुगलों के दौर में होता, तो भी शानदार जगह होती.

इस शाही दावत के लिए शायद इंडिया गेट की साज-सज्जा में भी बड़े बदलाव किए जाते.