Mar 2, 2024, 05:55 PM IST

महाभारत में कर्ण को अर्जुन ने नहीं परशुराम ने मारा था

Smita Mugdha

पांडवों के भाई होने के बाद भी कर्ण ने महाभारत में दुर्योधन का साथ दिया था और उनकी ओर से लड़े थे. 

महाभारत की कथा के मुताबिक कर्ण के रथ का पहिया दलदल में फंस गया था और जब वह नीचे उतरे, तो अर्जुन का बाण उन्हें लगा था.

क्या आप जानते हैं कि असल में कर्ण की मौत की वजह अर्जुन का लगा बाण नहीं बल्कि परशुराम थे. 

कर्ण बचपन से ही धनुर्विद्या सीखना चाहते थे, लेकिन सुत पुत्र होने की वजह से कोई गुरु उन्हें शिक्षा देने के लिए राजी नहीं था. 

ऐसे में कर्ण ने परशुराम से झूठ बोला कि वह ब्राह्मण हैं और उन्होंने धनुर्विद्या सीख ली थी.

परशुराम को जब सच पता चला, तो वह क्रोधित हुए और उन्होंने उन्हें श्राप दिया था.

परशुराम ने श्राप दिया था कि कि जब कर्ण को विद्या की सबसे ज्यादा जरूरत होगी तब वह उनके काम नहीं आएगी. 

महाभारत के युद्ध में कर्ण की मुत्यु अर्जुन के बाण लगने से जरूर हुई थी, लेकिन इसके पीछे परशुराम का दिया श्राप भी था. 

परिस्थितियों की वजह से कर्ण भले ही कौरवों की ओर से लड़े थे, लेकिन उन्होंने आजीवन क्षत्रिय धर्म का निर्वाह किया था.