Mar 21, 2024, 09:50 PM IST
केजरीवाल गए तिहाड़ तो कौन बनेगा दिल्ली का CM
Kuldeep Panwar
दिल्ली शराब नीति घोटाले में पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर ED ने छापा मारा है. उन्हें गिरफ्तार कर लेने की चर्चा है.
केजरीवाल लगातार अपनी गिरफ्तारी की साजिश रचने का आरोप BJP पर लगाते रहे हैं. हालांकि उन्होंने गिरफ्तार होने पर भी CM पद नहीं छोड़ने की भी बात कही है.
संवैधानिक नियमों के हिसाब से देखें तो केजरीवाल जेल से सरकार नहीं चला सकते हैं. इसलिए यह सवाल उठ रहा है कि उनकी जगह CM कौन बनेगा?
केजरीवाल के गिरफ्तार होने पर दिल्ली में AAP का अगला मुख्यमंत्री बनने की कतार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज का नाम चर्चा में है.
सौरभ भारद्वाज शहरी विकास मंत्री भी हैं और आम आदमी पार्टी की स्थापना के समय से उसके सदस्य हैं. वे पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भी हैं.
दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बनने की कतार में आतिशी मारलेना का भी नाम चल रहा है, जिन्हें केजरीवाल की बेहद विश्वसनीय माना जाता है.
आतिशी दिल्ली की शिक्षा मंत्री हैं और पार्टी की कोर टीम की भी मेंबर हैं यानी AAP की नीतियां बनाने में उनका अहम योगदान रहता है.
AAP के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक गोपाल राय को भी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. वे इस समय श्रम विकास मंत्री पद संभाल रहे हैं.
गोपाल राय रामलीला मैदान में अन्ना हजारे के अनशन के समय से केजरीवाल के साथ हैं और AAP की स्थापना के वक्त से इससे जुड़े हुए हैं.
राघव चड्ढा का नाम भी दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बनने की कतार में शामिल माना जा रहा है. राघव फिलहाल आप के राज्यसभा सांसद हैं.
केजरीवाल के बेहद करीबियों में शुमार राघव हालांकि पिछले दिनों फिल्म एक्ट्रेस परिणिति चोपड़ा से शादी करने के बाद से कम एक्टिव रहे हैं.
राघव चड्ढा पर केजरीवाल के भरोसे को इससे समझ सकते हैं कि राज्यसभा भेजने से पहले उन्हें पंजाब सरकार का सलाहकार भी बनाया गया था.
Next:
Congress के खाते फ्रीज कराने वाली Income Tax की धारा 13A क्या है
Click To More..