Jan 21, 2024, 11:52 PM IST

अयोध्या में किस जगह झूला झूलते थे राम-सीता 

Kavita Mishra

उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी पर दुनिया का ध्यान केंद्रित है. 

अयोध्या में राम मंदिर के अलावा भी कई ऐसी पौराणिक जगहें हैं, जिनका धर्म और पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्व है.

आज हम आपको अयोध्या की एक ऐसी जगह बताएंगे, जहां राम और सीता झूलते थे. 

अगर आप भी धर्म की नगरी अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाएं तो मणि पर्वत पर जाना न भूलें.

 मणि पर्वत पर भगवान राम और माता सीता श्रावण मास में हरियाली तीज के दिन झूला झूलते थे.

यह पर्वत तब बना था, जब महाराज जनक ने महाराज दशरथ को मणियों की एक श्रृंखला उन्हें भेट की थी. 

महाराज दशरथ ने इसे विद्या कुंड के पास रखवा दिया था. मणि इतनी ज्यादा थीं कि वहां मणियों का धीरे-धीरे पहाड़ बन गया.

आज उसी प्राचीन धरोहर को लोग मणि पर्वत के नाम से जानते हैं.

महाराज दशरथ ने इसे विद्या कुंड के पास रखवा दिया था. मणि पर्वत का इतिहास त्रेतायुग के समय का है.