Jan 21, 2024, 09:44 PM IST
दिल्ली से कितनी दूर है अयोध्या का राम मंदिर
Kavita Mishra
यूपी के अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भव्य आयोजन होगा. देश और दुनिया की नजरें इस घटना पर टिकीं हैं.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहेंगे.
बॉलीवुड, उद्योग जगत, पूरे देश के साधु-संतों के अलावा 2500 से अधिक अन्य मेहमानों को आमंत्रित किया गया.
आम आदमी भी कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं लेकिन 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान राम के दर्शन नहीं कर सकते हैं.
उन्हें राम मंदिर में दर्शन करने के लिए एक और दिन का इंतजार करना होगा.
ऐसे में आज हम आपको बातएंगे कि देश की राजधानी दिल्ली से अयोध्या की दूरी कितनी है.
सड़क मार्ग से दिल्ली से अयोध्या की कुल दूरी 688 किलोमीटर के करीब है.
आप सड़क के साथ ही ट्रेन से भी अयोध्या जा सकते हैं. अगर आप हाईवे से जाना चाहते हैं तो आपको अयोध्या पहुंचने में 10 से 12 घंटे का समय लगेगा.
आप अपनी गाड़ी के अलावा बस, ट्रेन और प्लेन भी जा सकते हैं.
Next:
इस समुदाय के लोगों 150 साल पहले ही पता थी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख
Click To More..