Jan 10, 2024, 09:02 AM IST

राम लला को कुछ नहीं चढ़ा पाएंगे भक्त, कैसे मिलेगा प्रसाद

Abhishek Shukla

अयोध्या में राम लला 22 जनवरी को विराजमान होंगे.

लेकिन सोच रहे हैं कि राम लला को भोग चढ़ा पाएंगे तो भूल जाएं

मंदिर परिसर में भक्त प्रसाद नहीं चढ़ा सकेंगे. भगवान राम की पूजा रमानंदी परंपरा से होगी. 

उनकी पूजा प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रभु की आराधना शुरू होगी.

भगवान राम की दिनचर्या 5 साल के बच्चे की होगी.

उन्हें सुलाया भी जाएगा, जगाया भी जाएगा, उन्हें भोग भी लगेगा लेकिन पूजा मुख्य पुजारी ही करेंगे.

पूजन की व्यवस्था का पूरा शेड्यूल राम मंदिर ट्रस्ट ने श्री राम सेवा विधान समिति को दी है.