Jan 8, 2024, 05:36 PM IST

रात की रोशनी में ऐसे चमकेगा राम मंदिर, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Kavita Mishra

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में 70 एकड़ भूमि पर बने भव्य राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होनी है. 

राम मंदिर में होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सभी देशवासियों को बेसब्री से इंतजार है.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का शुभ मुहूर्त निकाला गया है.

ये समय 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा.

इस बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण की कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं. 

जिनमें देखा जा सकता है कि रात की रोशनी में राम मंदिर कैसा दिखाई देगा.

इन तस्वीरों में राम मंदिर की खूबसूरती देखते ही बन रही है.

इन तस्वीरों में निर्माणाधीन राम मंदिर की छत और मंदिर के बाहर रखीं मूर्तियों को दिखाया गया है. 

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से सोशल मीडिया पर राम मंदिर की तस्वीरें लगातार शेयर की जा रही हैं.