Jan 22, 2024, 04:47 PM IST

10 पॉइंट्स में जानें अयोध्या में क्या-क्या बोले PM मोदी

Kuldeep Panwar

अयोध्या में 550 साल बाद भगवान राम की दोबारा मंदिर में वापसी हुई है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल पीएम मोदी ने कहा, लंबे संघर्ष के बाद आखिर भगवान राम अपने घर लौट आए हैं.

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पीएम मोदी ने अयोध्या में एक सभा में कहा, मैंने अपने 11 दिन के 'अनुष्ठान' में उन सभी स्थानों पर जाने की कोशिश की, जहां भगवान राम पैदल गए थे.

उन्होंने राम मंदिर निर्माण में देरी के लिए भगवान राम से माफी भी मांगी. साथ ही कहा कि यह अंतर आज भर गया है. हम आपको वो 10 खास बातें बता रहे हैं, जो पीएम मोदी ने अयोध्या में कही हैं.

1. पीएम मोदी ने कहा, हमारे सदियों के धैर्य और हमारे लोगों के बलिदान के बाद, हमारे रामलला आखिरकार अपने मंदिर में पहुंच गए हैं.

2. प्रधानमंत्री ने कहा, 22 जनवरी, 2024 महज एक तारीख नहीं है, बल्कि यह नए युग की शुरुआत है. राम मंदिर का निर्माण लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा.

3. पीएम ने विपक्ष पर भी निशाना साधा, कुछ लोगों ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण आग भड़का देगा. उन्हें इस पर दोबारा सोचना चाहिए, क्योंकि राम ऊर्जा हैं, आग नहीं. राम विवाद नहीं, समाधान हैं.

4. पीएम ने कहा, हमें अब भारत के अगले 1,000 सालों की नींव रखनी होगी. हमें इस पल से एक क्षमतावान, विशाल और पवित्र भारत के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए.

5. मोदी ने कहा, राम मंदिर का निर्माण भारतीय समाज में आ रही परिपक्वता का आईना है. यह महज जीत नहीं बल्कि विनम्रता का भी मौका है.

6. पीएम ने कहा, राम के अस्तित्व पर सवाल उठे थे. मैं सुप्रीम कोर्ट को न्याय करने के लिए और कानून के तहत मंदिर का निर्माण कराने के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं.

7. पीएम ने कहा, रामलला अब एक टेंट में नहीं रहेंगे. वह एक विशाल और भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. यह ऐतिहासिक और अद्भुत अवसर है.

8. प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे सागर से सरयू तक की यात्रा का मौका मिला. सागर से सरयू तक, राम के नाम पर एकजैसा ही उत्सव का उत्साह हर जगह देखने को मिला है.

9. पीएम मोदी ने कहा, 22 जनवरी, 2024 महज कैलेंडर पर लिखी एक तारीख नहीं रहेगी. यह एक नए समय चक्र की शुरुआत का प्रतीक है.

10. पीएम मोदी ने कहा, हमारे प्यार और तपस्या में कुछ कमी थी, जिससे राम मंदिर का निर्माण इतने सालों तक नहीं हो सका. मुझे विश्वास है कि भगवान राम हमें माफ कर देंगे, क्योंकि आज वह कमी दूर हो गई है.