Nov 27, 2023, 10:41 AM IST

इस खूंखार जानवर के सामने शेर-बाघ भी टेक देते हैं घुटने, ताकत जान कांप जाएंगे

DNA WEB DESK

जंगल के खूंखार और ताकतवर जानवरों में सबसे पहले जंगल के राजा शेर का नाम आता है. 

ताकत की बात हो तो शान से रहने वाले बाघ का नाम भी हम जरूर लेते हैं क्योंकि जंगल में इनका भी दबदबा होता है.

ताकत और चुस्ती-फुर्ती के लिहाज से चीता भी जंगल के खूंखार जानवरों में गिना जाता है, लेकिन इन सबसे खतरनाक एक और जानवर है. 

जंगल में अपनी ताकत के दम पर बबून कई बार शेर-चीता और बाघ जैसे जानवरों को भी मार गिराने का दमखम रखता है. 

बबून स्थलीय (जमीन पर रहने वाले) होते हैं और अफ्रीका के खुले सवाना, खुले जंगलों और पहाड़ियों में पाए जाते हैं.

बबून बंदर की प्रजाति का ही एक जानवर होता है लेकिन यह सर्वाहारी होता और शिकार की क्षमता अचूक मानी जाती है. 

बबून को बहुत अधिक खतरनाक इसलिए माना जाता है क्योंकि ये एक अवसरवादी प्रजाति है और किसी भी जीव का शिकार करने से नहीं हिचकती. 

बबून के शिकार करने की क्षमता और किसी को भी मार गिराने की ताकत की वजह से इसे जंगल का जल्लाद कहते हैं.

अफ्रीका के जंगलों में पाए जाने वाले बबून की संख्या पिछले कुछ वक्त में जलवायु परिवर्तन की वजह से कम हुई है.