Nov 26, 2023, 12:59 PM IST

सुंदरता पर घमंड की वजह से महाभारत के इस किरदार को नहीं मिला स्वर्ग

DNA WEB DESK

महाभारत का युद्ध और इससे जुड़ी कथा भारतीय जनमानस के मन में रची-बसी हैं. 

महाभारत की इस कथा में कृष्ण के उपदेश, पांडवों का युद्ध कौशल, कौरवों का संग्राम जैसी कई कथाएं मौजूद हैं.

पांडव भाइयों में नकुल और सहदेव की कम चर्चा होती है लेकिन ये दोनों भाई भी रुप और गुण के साथ युद्ध कौशल में भी बाकियों से कम नहीं थे. 

माद्री पुत्र नकुल सभी पांडवों में सबसे सुंदर थे और उनके खूबसूरत नैन-नक्श और साफ रंगत की वजह से ही उन्हें नकुल नाम मिला था.

खूबसूरत होने के अलावा नकुल वीर भी थे और वह घुड़सवारी में प्रवीण थे. हालांकि, उनकी सुंदरता ही सबसे बड़ी बाधा भी बन गई. 

जब पांडव भाई स्वर्ग के लिए निकले तो नकुल पहुंचने से पहले रास्ते में ही गिर गए थे. 

युधिष्ठिर ने तब बताया कि नकुल को अपनी सुंदरता का अहंकार था और इस अवगुण की वजह से ही वह स्वर्ग का सफर पूरा नहीं कर सके.

द्रौपदी के 5 पतियों में से एक नकुल भी थे और पांचाल पुत्री का उनसे बहुत प्यारा रिश्ता था. नकुल से वह सखा भाव रखती थीं.  

हालांकि, नकुल और सहदेव माद्री के पुत्र थे लेकिन कुंती इन दोनों से भी अपने बाकी बेटों की तरह ही स्नेह करती थी.