Sep 15, 2024, 11:16 AM IST

भारत के ये शहर कहलाते हैं Mini London

Anamika Mishra

लोग अक्सर खूबसूरत हंसी वादियां देखने के लिए लंदन जैसी जगहों पर घूमने जाना पसंद करते हैं.

लेकिन आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे छोटे शहरों के बारे में बताने वाले हैं जो खूबसूरती में लंदन से कम नहीं हैं. 

लैंडौर को भारत का लिटिल लंदन भी कहा जाता है. ये शहर बेहद खूबसूरत है और यहां आपको कई पुराने बंगले और चर्च देखने को मिल जाएंगे. 

लैंडौर में भिमियाणी मंदिर, यहां के मार्केट और साथ ही ट्रैक का लुफ्त भी उठाया जा सकता है. 

लैंडौर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर मसूरी स्थित है जो एक बेहद शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है.

जिन लोगों को हंसी वादियां बेहद पसंद है उनके लिए ये जगह बहुत खास है. यहां आप खूबसूरत पहाड़ों का नजारा ले सकते हैं. 

लैंडौर जाने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून और सितंबर से नवंबर के बीच होता है. 

आप दिल्ली से लैंडौर बस, ट्रेन या टैक्सी से जा सकते हैं. लैंडौर मसूरी से कुछ ही किलोमीटर दूर बसा हुआ है.  

खाने पीने की बात करें तो लैंडौर में कई अच्छे कैफे और रेस्टोरेंट मौजूद हैं जहां आप अच्छे खाने का स्वाद ले सकते हैं.