Sep 10, 2024, 11:11 PM IST

42 साल बंद रहा भारत का ये हॉन्टेड रेलवे स्टेशन

Kuldeep Panwar

भूतों से जुड़े किस्से-कहानियां जमकर सुने-सुनाए जाते हैं. ऐसे ही हर इलाके में कुछ ऐसी बिल्डिंग भी होती हैं, जिन्हें भूतिया कहते हैं.

क्या आप जानते हैं कि भारत का एक रेलवे स्टेशन भी ऐसा है, जिसे भूतिया कहते हैं और भूत के डर से वहां सालों तक ट्रेन नहीं रुकी.

क्या आप जानते हैं कि भारत का एक रेलवे स्टेशन भी ऐसा है, जिसे भूतिया कहते हैं और भूत के डर से वहां सालों तक ट्रेन नहीं रुकी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1960 में शुरू हुए इस स्टेशन को 1967 मे अजीबोगरीब घटनाएं होने पर भूतिया कहा जाने लगा था.

इस स्टेशन पर किसी महिला की ट्रेन दुर्घटना में मौत की चर्चा के बाद एक कर्मचारी ने उसका भूत दिखने का दावा कर दिया.

कुछ दिन बाद स्टेशन मास्टर और उसका पूरा परिवार रेलवे क्वार्टर में मरा हुआ मिला तो इसे भी भूतों का काम बता दिया गया.

इसके बाद रोजाना नई अफवाह उड़ने लगी. कई लोगों ने वहां बार-बार महिला का भूत ट्रेन के साथ दिखने का दावा कर दिया.

इससे डरकर लोगों ने बेगुनकोदर स्टेशन पर जाना छोड़ दिया. रेलवे के रिकॉर्ड में भी इसे बतौर भूतिया स्टेशन दर्ज कर लिया गया.

कर्मचारियों ने भी यहां ड्यूटी करने से इंकार कर दिया, जिससे यहां ट्रेनों का ठहरना बंद हो गया और यह हॉन्टेड स्टेशन बन गया.

करीब 42 साल यह स्टेशन बंद रहा, लेकिन साल 2009 में बेगुनकोदर गांव के कुछ पढ़े-लिखे लोगों ने इसे खुलवाने की मुहिम शुरू की.

ग्रामीणों ने तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी को उनके गृह राज्य का यह रेलवे स्टेशन याद दिलाया. तब यह दोबारा शुरू हुआ.

बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन पर तबसे रोजाना ट्रेन आती-जाती हैं और ठहरती हैं. इस समय यहां 10 ट्रेनों का रोजाना स्टॉपेज होता है.