Sep 10, 2024, 09:18 PM IST
King Cobra नहीं बिस्तर पर चढ़कर डंसता है ये सांप
Kuldeep Panwar
भारत में सांपों की किंग कोबरा, करैत, वाइपर जैसी जहरीली प्रजातियां हैं, जो पल भर में ही लोगों को मौत की नींद सुला देते हैं.
भारत में सांपों की किंग कोबरा, करैत, वाइपर जैसी जहरीली प्रजातियां हैं, जो पल भर में ही लोगों को मौत की नींद सुला देते हैं.
आमतौर पर लोग सर्पदंश का शिकार जंगल जैसी जगह पर होते हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों में बिस्तर पर चढ़कर भी सांप डंस लेता है.
क्या आप जानते हैं कि घरो में सबसे ज्यादा कौन सा सांप लोगों को निशाना बनाता है? आप किंग कोबरा सोच रहे हैं तो ये गलत है.
किंग कोबरा अमूमन इंसानों के घरों से दूर ही रहते हैं. इसके उलट कॉमन करैत इंसानी बस्तियों में ही बसने वाला सांप माना जाता है.
कॉमन करैत भी अन्य सांपों की तरह रात में ज्यादा एक्टिव होता है और बिलों से चूहे आदि के शिकार के लिए बाहर निकलता है.
कॉमन करैत सांप गहरे भूरे या काले रंग का होता है, जिससे इसे रात के अंधेरे में छिपकर शिकार करने में बेहद मदद मिलती है.
कॉमन करैत सांप इंसानी बिस्तर पर चढ़ जाता है और उसमें छिप जाता है. यदि बिस्तर पर कोई सो रहा है तो उसे डंस लेता है.
कॉमन करैत को कोबरा से 5 गुना ज्यादा जहरीला माना जाता है. इसके चलते एक्सपर्ट्स इसे साइलेंट किलर का भी नाम देते हैं.
एक्सपर्ट्स के हिसाब से कॉमन करैत सांप जिस व्यक्ति को काट लेता है, वह पानी तक नहीं मांगता यानी कुछ ही घंटे में मर जाता है.
एक्सपर्ट्स के हिसाब से कॉमन करैत सांप जिस व्यक्ति को काट लेता है, वह पानी तक नहीं मांगता यानी कुछ ही घंटे में मर जाता है.
कॉमन करैत सांप भारत में सिंध से पश्चिम बंगाल और पूरे दक्षिण भारत में लगभग 1,600 मीटर की ऊंचाई तक पाए जाते हैं.
Next:
चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर होता है कितने का चालान
Click To More..