Sep 13, 2023, 04:00 PM IST

अब सियासी पिच पर दिखेगा Big Boss की इस हसीना का जलवा

Kuldeep Panwar

Big Boss से पूरे देश में लाइमलाइट पाने वाली राजस्थान की एक्ट्रेस-डांसर गौरी नागौरी अब राजनीति में भी हाथ आजमाएगी. गौरी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में उम्मीदवारी के लिए दावा ठोक दिया है.

अपने डांस के लिए राजस्थान की शकीरा के नाम से मशहूर गौरी नागौरी का असली नाम तस्लीमा बानो है. राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता विधानसभा क्षेत्र की मूल निवासी 24 साल की गौरी ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

गौरी नागौरी अपने डांस के लिए मशहूर हैं और बिग बॉस में भाग लेने के बाद तो अब उन्हें पूरा भारत जानता है, लेकिन बचपन में उनका डांस करना उनके परिवार को पसंद नहीं था. स्कूल में डांस करने पर उनके पिता नूर मोहम्मद और मां बेगम बेहद नाराज हुई थीं.

गौरी नागौरी भले ही राजस्थान की रहने वाली हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा पॉपुलैरिटी हरियाणवी गानों पर डांस से मिली है. उन्हें हरियाणा की दूसरी सपना चौधरी भी कहा जाता है. सपना भी बिग बॉस में पर्दे पर आ चुकी हैं.

गौरी नागौरी ने अब एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने चुनाव लड़कर राजनीति में आने और इसके जरिये लोगों की सेवा करने की इच्छा जताई है. उनका कहना है कि राजनीति में घिसे-पिटे लोग कभी आम लोगों के हक की बात नहीं करते हैं.

गौरी नागौरी हालांकि किसी भी पार्टी या विचारधारा से जुड़कर चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं. लोगों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए वे पार्टी के बंधन से आजाद रहकर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नागौर विधानसभा सीट से चुनाव में उतरना चाहती हैं.

गौरी नागौरी का जन्म 11 जून, 1990 को हुआ था. नागौर के घोटिया हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई करने वाली गौरी की हाइट 5.5 फीट है. गौरी ने जोधपुर की जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री ली है.

इस्लाम धर्म को मानने वाली गौरी के पिता राजस्थान PWD में काम करते थे. गौरी का एक भाई भी है. गौरी के परिवार को उसका डांस करना पसंद नहीं था. पहली बार डांस करते देखने पर 12 दिन तक कमरे में बंद करके रखा गया था.

साल 2021 में आए गौरी के डांस सॉन्ग 'घाघरों' ने एक ही दिन में 16 मिलियन व्यूज हासिल करके नया रिकॉर्ड बनाया था.