Jun 16, 2023, 09:15 AM IST
Biporjoy Cyclone की रफ्तार से गुजरात में भयंकर तबाही, समंदर और आसमान से टूटा कहर
DNA WEB DESK
बिपरजॉय चक्रवाती तूफान ने गुजरात में खूब तांडव मचाया है, तटीय क्षेत्रों में समंदर की तेज लहरे और मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है.
तेज हवाओं के कारण बिजली के तार और खंबे टूटकर नीचे गिर गए हैं. मोरबी जिले के मलिया तहसील के 45 गांवों में बिजली गायब हो गई है.
बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 9 गांवों में बिजली बहाल की जा रही है. बिपरजॉय गुजरात तट से देर रात ही टकरा चुका है.
इसकी गति कम होने के कारण आगे की तरफ बढ़ने में वक्त ले रहा है. बिपरजॉय साइक्लोन का केंद्र 30 किलोमीटर उत्तर में सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र पर था.
बिपरजॉय दोपहर बाद तक राजस्थान से टकरा सकता है. इसके बाद राजस्थान, हरियाणा, यूपी में मौसम बदल सकता है और तेज हवाएं चल सकती हैं.
गुजरात में तूफान के कारण 22 लोगों के घायल होने की खबर है. इसके अलावा 23 पशुओं की मौत हो गई है और 524 पेड़ गिरने की जानकारी सामने आई है.
प्रशासन के मुताबिक कुछ जगहों पर बिजली के खंभे भी गिरे हैं. राहत बचाव कार्य की टीमें पूरे इलाके में फैली हुई हैं.
मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात का घेरा है उसका व्यास 50 किलोमीटर का है. सौराष्ट्र और कच्छ से आगे बढ़ता जा रहा है.
Next:
अपने फोन से तुरंत डिलीट कर लें ये Apps, हो सकता है बड़ा साइबर अटैक
Click To More..