Sep 21, 2023, 08:53 PM IST

कनाडा के नागरिकों को ये कंपनी देती है वीजा, जानें विवाद से बिजनेस पर कैसा असर हुआ

DNA WEB DESK

भारत और कनाडा के बीच जारी विवाद का असर वीजा कपंनियों और दोनों देशों के बीच होने वाले कारोबार पर पड़ रहा है.

कनाडा के नागरिकों को वीजा देने वाली एक मात्र कंपनी BLS को वीजा सस्पेंशन से काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

कनाडाई नागरिकों को वीजा देने वाली कंपनी BLS ने निफ्टी को दिए बयान में कहा है कि विवाद का असर दोनों देशों के कारोबार पर नहीं पड़ेगा. 

हालांकि, कोरोबार पर असर पड़ता हुआ फिलहाल तो दिख रहा है क्योंकि इस विवाद के बाद कंपनी के शेयर 2 फीसदी तक गिर गए हैं.

कंपनी का कहना है कि हमारे सालाना रेवेन्यू में कनाडा के वीजा से होने वाली आमदनी 2% से भी कम है. हालांकि, हमें उम्मीद है कि जल्द चीजें ठीक हो जाएंगी.

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि, कनाडा के लिए वीजा सेवाएं फिलहाल के लिए अगली सूचना आने तक बंद रहने वाली हैं. 

बीएलएस इंटरनेशनल की बात करें तो यह छात्रों और कामगारों को विदेशों में पढ़ाई और नौकरी के लिए वीजा सर्विस देने वाली कंपनी है.

भारत और कनाडा के बीच संबंध अस्वाभाविक तौर पर अपने सबसे बुरे स्तर पर पहुंच गए हैं. दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बरकरार है.

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के खालिस्तान समर्थक नेता की कनाडा में हत्या के पीछे भारतीय एजेंसियों का हाथ होने की बात कही थी जिसके बाद से विवाद बढ़ गया है.