Oct 25, 2024, 11:39 AM IST

दुनिया पर राज करने वाले अंग्रेज भारत के इस शहर का नाम सुन भाग खड़े होते थे

Smita Mugdha

अंग्रेजी हुकूमत के दौर में कहा जाता था कि उनका सूरज कभी नहीं डूबता है. 

भारत के बहुत बड़े हिस्से पर अंग्रेजों ने 200 साल से ज्यादा राज किया था. 

अंग्रेजी हुकूमत के निशान अब भी भारत के कई शहरों में इमारतों से लेकर खान-पान तक में नजर आते हैं. 

भारत में शिमला और शिलांग जैसे कुछ ठंड पहाड़ी शहर भी थे जहां जाना अंग्रेज अधिकारी खूब पसंद करते थे. 

एक शहर और प्रदेश ऐसा भी था जहां जाने के नाम से भी अंग्रेज अधिकारी और सैनिक डरते थे और वह उससे दूर भागते थे. 

राजस्थान और खास तौर पर जैसलमेर के इलाके में अंग्रेज आम तौर पर गर्मी की वजह से जाने से बचते थे. 

राजस्थान के थार मरुस्थल और जैसलमेर के आसपास का इलाका गर्मी में तपते हैं. अंग्रेजों के लिए यहां रहना मुश्किल था.

गर्मी और मौसम की वजह से अंग्रेज थार मरुस्थल नहीं जाना चाहते थे, क्योंकि यहां अडजस्ट करना उनके लिए मुश्किल था.  

हालांकि, बहुत से अधिकारियों को थार मरुस्थल के आसपास पोस्टिंग सजा के तौर पर मिलती थी.