Oct 4, 2024, 11:45 PM IST

IPS की वर्दी खरीदने के क्या होते हैं नियम?

Rahish Khan

बिहार में मिथिलेश मांझी नाम का एक युवक हाल ही में IPS की वर्दी पहनकर घूमता नजर आया था.

पुलिस पूछताछ में उसने बताया था कि 2.5 लाख रुपये में आईपीएस बनने के लिए उसने वर्दी खरीदी थी.

अब सवाल यह उठता है कि क्या पैसे देकर पुलिस अधिकारी की वर्दी खरीदी जा सकती है?

इस बारे में जब हमने जानकारी तलाशी तो हमें यह नियम कहीं नहीं मिला कि पुलिस की वर्दी नहीं खरीद सकते.

पुलिस, आर्मी जैसे दिखने वाली वर्दी आप मार्केट या ऑनलाइन कहीं से भी खरीद सकते हो.

मॉडल या फिल्मों एक्टर पुलिस का रोल करने के लिए नकली वर्दी खरीदते हैं.

हालांकि, इसका नियम यह है कि आप पुलिस जैसी वर्दी पहनकर किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकते.

न ही किसी को बेवकूफ या ठगी कर सकते. अगर ऐसा किया तो आपके ऊपर IPC धारा 140 और 171 तहत कार्रवाई होगी.

इन धाराओं के तहत कम से कम 3 महीने की जेल या अधिकतम 500 रुपये जुर्माना या दोनों का प्रावधान है.