कुछ दिन पहले CBI ने आने वाले दिनों में कई हाई प्रोफाइल गिरफ़्तारी करने की बात कही है.
कुछ दिन पहले CBI ने आने वाले दिनों में कई हाई प्रोफाइल गिरफ़्तारी करने की बात कही है.
इस वजह से आम आदमी पार्टी लगातार आशंका जता रही है कि लोकसभा चुनाव की वजह से दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी हो सकती है.
आज हम आपको ऐसे 5 बड़े नेताओं के बारे में बताएंगे, जिनकी मोदी के राज में गिरफ्तारी हो चुकी है.
हेमंत सोरेन - झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) प्रमुख को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भूमि घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 जनवरी 2024 को उनके आवास से गिरफ्तार किया था. ईडी ने आरोप लगाया था कि सोरेन ने अवैध रूप से कमाए गए पैसे का इस्तेमाल कर 8.12 एकड़ आदिवासी जमीन सौदे में खरीदी.
पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया- सीबीआई ने शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद से अब तक वह जेल में ही हैं.
आप के राजयसभा सांसद संजय सिंह - दिल्ली के आबकारी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 4 अक्टूबर 2023 को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया था. अभी तक वह जेल में ही हैं.
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम - सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में चिदंबरम को 21 अगस्त 2019 को गिरफ्तार किया था.
शिवसेना के नेता संजय राउत - संजय राउत को 1 अगस्त 2022 को ईडी ने मुंबई के गोरेगांव में पात्रा चॉल के पुनर्विकास से संबंधित धन शोधन और अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया था.