दिवाली मना ली, गर्म कपड़े भी निकाल लिए, पर दिल्ली में सर्दी क्यों नहीं आ रही?
Meena Prajapati
दिल्ली की सर्दी अक्सर चर्चा का विषय रहती है, लेकिन इस बार दिवाली मनाने, घर की सफाई करने और गर्म कपड़े निकालने के बाद भी सर्दी के दर्शन नहीं हो रहे हैं.
दिल्ली में अभी भी तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के ईर्द-गिर्द घूम रहा है. वहीं, पिछले 74 सालों में 2024 का अक्टूबर सबसे गर्म महीना रहा.
भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में सर्दी अभी दूर है. अभी सर्दी आने में वक्त लगेगा.
उत्तर भारत में ठंड लाने वाली पश्चिमी विक्षोभ की हवाओं की गति धीमी है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमालय क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी का कारण बनते हैं, पर इस बार ऐसा नहीं हो रहा है.
अक्टूबर में मानसून समाप्त होने के बाद से, इनमें से कोई भी विक्षोभ दिल्ली या उसके आस-पास के मैदानों तक नहीं पहुंचा है.
परिणामस्वरूप, उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से लगभग 80% कम वर्षा हुई है, जिससे गर्म, शुष्क स्थितियां बनी हुई हैं.
एल नीनो और ला नीना जैसी वैश्विक जलवायु घटनाएं भी क्षेत्रीय मौसम पैटर्न को प्रभावित कर रही हैं.
IMD का पूर्वानुमान है कि 16 से 21 नवंबर के बीच एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ की उम्मीद है, पर इसका असर दिल्ली पर नहीं पड़ेगा.
इन विक्षोभों के बिना, दिल्ली का तापमान स्थिर रहता है और निकट भविष्य में कोई महत्वपूर्ण गिरावट या बारिश की उम्मीद नहीं है.