Dolly Chaiwala इस देश में पिलाएंगे चाय, नए ऑफिस का Viral Video
Kuldeep Panwar
बंगलुरु में छोटी सी चाय की दुकान पर अपने अनूठे अंदाज में लोगों को चाय बनाकर पिलाने के लिए डॉली चायवाला बेहद मशहूर हुए हैं.
डॉली चायवाला इस अनूठे अंदाज के कारण सोशल मीडिया पर मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी और फॉलोइंग के चलते अब इंफ्लुएंसर बन चुके हैं.
डॉली चायवाला की जिंदगी उस समय पलट गई थी, जब दुनिया के टॉप अमीरों में शामिल बिल गेट्स चाय की टपरी पर उनसे मिलने पहुंचे थे.
बिल गेट्स से मुलाकात के बाद डॉली चायवाला की पॉपुलैरिटी और ज्यादा तेजी से बढ़ी है और उन्हें विदेश में भी लोग पहचानने लगे हैं.
विदेश तक फैल गई अपनी लोकप्रियता के चलते अब डॉली चायवाला ने अपनी विदेशी ब्रांच भी खोल ली है यानी वे विदेशों में चाय पिलाएंगे.
डॉली चायवाला ने अपना नया ऑफिस दुबई जैसे शहर में खोला है, जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.
डॉली का यह वीडियो उनकी छोटी सी चाय की टपरी से शुरू होता है और अगले फ्रेम में अचानक वे दुबई के नए ऑफिस में खड़े दिखाई देते हैं.
इस वीडियो में डॉली दुबई के शेख जैसे कपड़े पहनकर उनकी ही तरह गले में सोने की मोटी चेन लटकाकर बड़ी-बड़ी गाड़ियों के साथ दिखते हैं.
डॉली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर उनके फैंस के बीच जबरदस्त पॉपुलर हो गया है. लोग इसे देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
डॉली का असली नाम सुनील पाटिल है. 1998 में जन्मे डॉली के इंस्टाग्राम पर 45 लाख फॉलोअर्स हैं. वे सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं.
उनका इंस्टा हैंडल dolly_ki_tapri_nagpur है. इसी नाम से उनका YouTube चैनल भी है. उस पर भी करीब दो मिलियन सब्सक्राइबर हैं. सभी फोटो व वीडियो डॉली के इंस्टाग्राम से साभार लिए गए हैं.