Aug 10, 2024, 09:59 AM IST

Chanakya Niti: इन गुणों वाली लड़की मिली तो बल्ले-बल्ले! जानिए 'सौभाग्यशाली' पति की पहचान

Anuj Singh

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कई बातों का उल्लेख्य किया है, जो हमारे जीवन में हमें सफलता दिलाने में मदद कर सकती हैं.

आचार्य चाणक्य ने आर्दश पत्नी के गुण बताएं हैं. विवाह से पहले जो लड़की इन गुणों के बारे में जान लेती है और विवाह के बाद इन गुणों को अपनाती है उसका वैवाहिक जीवन सुखमय हो सकता है.

ऐसा कहा जा सकता है कि जिस शख्स को आदर्श गुणों वाली लड़की मिल जाए तो वह 'सौभाग्यशाली' पति कहलाएगा और उसका घर ही 'स्वर्ग' बन जाएगा.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, अच्छी पत्नी अपने पती का सम्मान करती है और उसका मान बढ़ाने का हर समय प्रयास करती है.

गन्ना, पानी दूध या कन्दमूल, फल पान और दवाईयों का सेवन करने के बाद भी दान और धर्म से जुड़े काम किये जा सकते हैं.

दीपक अंधकार को खाता है और उससे काजल निकालता है. ठीक इसी तरह जो जैसा अन्न खाता है. उसकी संतान वैसी ही होती है.

अच्छी पत्नी अपने पती के माता-पिता का सम्मान करती है और उनके स्वास्थ्य के बारे में सोचती है.

अच्छी पत्नी हमेशा धार्मिक और आध्यात्मिक होती है और परिवार में इनके  मूल्यों को स्थापित करने की कोशीश करती है. अच्छी पत्नी में धैर्य और सहनशीलता होती है, वो हर कठिनाइयों में पती का साथ देती है.