Aug 10, 2024, 09:31 AM IST
क्या था रावण के दस सिरों का नाम
Anamika Mishra
रामायण के अनुसार रावण के 10 सिर थे, इसी वजह से उसे दशानन भी कहा जाता था.लेकिन क्या आप जानते हैं कि उसके 10 सिरों का क्या नाम था?
रावण के पहले सिर का नाम था अहंकार था. वह खुद को देवताओं से ताकतवर समझता था और बेहद अहंकारी था.
रावण के दूसरे सिर का नाम था काम. काम के लालच में उसने अपनी लंका तक को दांव पर लगा दिया था.
लोभ, रावण के तीसरे सिर का नाम लोभ था. इसी सिर के कारण रावण को तीनों लोकों पर विजय पाने का लोभ हुआ.
रावण के चौथे सिर का नाम क्रोध था. वह बेहद क्रोधी प्रवृत्ति का राक्षस था.
रावण के पांचवें सिर का नाम मद था, जो कभी उसे खुद को दोषी नहीं मानने देता था.
रावण के अंदर ईर्ष्या और द्वेश की भावना उसके छठे सिर मात्सर्य की वजह से ही थी.
उसके सातवें सिर का नाम मोह था. उसे इस बात का मोह था कि वही सत्य है, उसका युद्ध धर्म युद्ध है, इन सभी भ्रम की वजह से उसने अपनी जान गंवा दी.
रावण के आठवें सिर का नाम बुद्धि था. वह 6 दर्शन और 4 वेदों का ज्ञाता था, जिसकी वजह से वह संसार के सबसे प्रचंड विद्वानों में से एक था.
रावण का नौवां सिर मानस उसे चतुराई और रणनीति में दुश्मनों से चार कदम आगे रखता था.
रावण का नौवां सिर मानस उसे चतुराई और रणनीति में दुश्मनों से चार कदम आगे रखता था.
यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Next:
दुनिया के सबसे गरीब देशों में किस नंबर पर है भारत
Click To More..