Aug 26, 2023, 09:14 PM IST

कितना पढ़े-लिखे हैं चंद्रयान-3 मिशन के वैज्ञानिक

Kuldeep Panwar

भारत ने चंद्रयान-3 के लैंडर विक्रम की चांद पर लैंडिंग कराकर इतिहास रच दिया है.

चांद के दक्षिणी हिस्से पर लैंडिंग करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है.

ISRO के जो वैज्ञानिक इस कारनामे के पीछे हैं, उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन आपको हैरान कर देगी.

S. Somnath इसरो चीफ और स्पेस कमीशन चेयरपर्सन हैं. उन्होंने केरल के कोल्लम के TKM कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में B.Tech डिग्री ली है.

Somnath ने IISc Bangalore से भी एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में MTech की है. डायनामिक्स एंड कंट्रोल स्पेशलिस्ट हैं.

P. Veeramuthuvel चंद्रयान-3 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैं. उन्होंने पॉलीटेक्निक से डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद IIT मद्रास से PhD की है.

Mohan Kumar चंद्रयान-3 के मिशन डायरेक्टर हैं. वे IIT मद्रास से BTech डिग्री के अलावा एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में PhD होल्डर हैं.

M. Kalpana एसोसिएट प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैं. उन्होंने IIT खड़गपुर से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में BTech की डिग्री ली है.

M. Sankaran यूआरएससी के निदेशक हैं. उन्होंने तिरुचिरापल्ली की भारतीदासन यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में मास्टर डिग्री ली है.

Dr. V. Narayanan लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर के निदेशक हैं. वे IIT खड़गपुर के एल्यूमिनी हैं.

Dr. S. Unnikrishnan Nair वीएसएससी के निदेशक हैं. उन्होंने IISc Bangalore से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद IIT मद्रास से PhD की है.

A. Rajarajan एसडीएससी के निदेशक हैं. उन्होंने 1987 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी.