Sep 29, 2023, 01:00 PM IST

चंद्रयान-3 का सफर खत्म फिर भी खुश ISRO, जानिए क्यों

DNA WEB DESK

विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर, लंबी नींद से जगे नहीं हैं.

अब उनके सक्रिय होने की उम्मीद कम है.

इसरो के चीफ एस सोमनाथ ने कहा है कि प्रज्ञान से जो उम्मीद थी, वह पूरी हो गई है.

अगर वह स्लीप मोड से बाहर नहीं निकला तो भी कोई हर्ज नहीं है.

चंद्रयान-3 ने अपना मिशन, 15 दिनों में ही पूरा कर लिया था.

इसरो चीफ ने कहा है कि चंद्रमा पर अगर इलेक्ट्रॉनिक सर्किट क्षतिग्रस्त नहीं हुआ तो वह फिर से एक्टिव हो सकता है.

अगर यह सक्रिय नहीं हुआ तो भी ठीक है क्योंकि रोवर ने वह काम कर दिया है जो इससे करने की अपेक्षा की गई थी.

लैंडर और रोवर दोनों क्रमशः चार और दो सितंबर को निष्क्रिय अवस्था में चले गए थे.