Jul 30, 2024, 04:30 PM IST

कहां है भारत का नागलोक?

Smita Mugdha

भारत में सांपों को देवता मानकर उनकी पूजा करने, दूध पिलाने जैसी प्रथाएं देश के कई हिस्सों में प्रचलित है. 

क्या आप जानते हैं कि भारत में ही एक जगह ऐसी भी है जिसे नागलोक ही कहा जाता है. 

दरअसल यहां बारिश के मौसम में हजारों सांप नजर आते हैं और ये सभी सांप अलग-अलग रंग, आकार और प्रजाति के होते हैं. 

यह जगत छत्तीसगढ़ के जसपुर में हैं और इसे धरती का नागलोक भी कहा जाता है. 

यह जिला छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर है और यहां अलग-अलग प्रजाति के सांप दिख जाते हैं. 

धार्मिक विश्वास के आधार पर भी इस जगह की काफी मान्यता है और सावन के महीने में यहां लोग सांपों की पूजा भी करते हैं.

ऐसी मान्यता है कि यहां के कोतेबीरा धाम से लोग सीधे नागलोक की यात्रा करते हैं.

यहां एक गुफा भी है जिसे माना जाता है कि यह नागलोक का द्वार है और इसलिए यहां इतनी संख्या में सांप मिलते हैं.

भारत में सांपों की कई प्रजाति पाई जाती है और देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नस्ल के सांप मिलते हैं.