Aug 10, 2023, 11:08 PM IST
इस मुगल शासक की बेगम ने की थी लखनऊ चिकनकारी की शुरुआत
Kavita Mishra
नवाबों के शहर लखनऊ के बारे में बात करते ही लोग चिकन का नाम लेते हैं.
यहां दो तरह के चिकन का जिक्र होता है, एक खाने वाला और दूसरा पहने वाला.
चिकनकारी का काम सफेद सूती धागे का इस्तेमाल करके सफेद सूती कपड़े पर किया जाता है.
क्या आप जानते हैं कि चिकनकारी की शुरुआत किसने की थी.
आज हम आपको बताते हैं कि किस मुगल शासक की बेगम ने चिकनकारी की शुरुआत की थी.
लखनऊ की चिकनकारी की शुरुआत मुगल शासक जहांगीर की बेगम नूरजहां ने की थी.
Next:
मुगल शहजादियों को क्यों दी जाती थी सैलरी? जानिए यहां
Click To More..