Jun 7, 2024, 09:47 PM IST

Mughal Mahal में इस जगह जाने में क्यों खौफ खाती थीं महिलाएं

Aditya Katariya

 मुगलों ने भारत पर काफी सालों तक राज किया है. 

मुगल अपनी शानो-शौकत से भरी जिंदगी और ऐशो-आराम के लिए जाने जाते थे.

 खाली समय में मुगल बादशाह मनोरंजन के लिए हरम में जाया करते थे. मुगल हरम वो जगह थी, जहां मुगल बादशाह की रानियां और दासियां रहती थीं.

इतिहासकारों के मुताबिक, मुगल हरम की शुरुआत बाबर के शासन के दौरान हुई थी. उस समय इसे केवल मुगलों के मनोरंजन करने के लिए ही बनाया गया था.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुगल महल में एक ऐसा  हिस्सा भी था, जहां जाने से महिलाएं कतराया करती थीं.

मुगल महल में ये हिस्सा पीछे की तरफ था. इतिहासकारों के अनुसार, इस जगह में अंधेरे कमरे हुआ करते थे, जहां उन महिलाओं को रखा जाता था, जो बादशाह को पसंद होती थीं.

अगर कोई महिला हरम में बीमार हो जाती थीं, तो उन्हें भी इन कमरों में भेज दिया जाता था.

 उस में अगर किसी को फांसी की सजा होती थी, तो उसे यही इस जगह पर दफन किया जाता था.