चाहे वो युद्ध के चर्चे हों या फिर प्रेम प्रसंग के किस्से, मुगलों को लेकर इतिहास में बहुत कुछ दर्ज है.
लेकिन मुगलों से जुड़े कई ऐसे भी राज हैं, जो इतिहास में दर्ज नहीं है. जो आज भी राज बने हुए हैं.
मुगलों के इन काले कारनामों के बारे में ज्यादातर लोग आज भी अनभिज्ञ हैं. आइए इन रहस्यनुमा किस्सों के बारे में जानते हैं.
मुगलों की रानियों को लेकर तो इतिहास में बहुत कुछ लिखा गया है, लेकिन उनकी दासियों को लेकर डिटेल में कुछ भी नहीं लिखा है.
सभी 6 मुगल बादशाहों की सैकड़ों दासियां थीं. बादशाहों के इन दासियों से होने वाले बच्चों को लेकर भी कुछ नहीं लिखा गया है.
ज्यादातर बादशाह शराब और अफीम समेत तरह-तरह के नशा करते थे, इसके बारे में भी ज्यादा नहीं लिखा गया है.
यूनिवर्सिटी ऑफ louisville की एक हिस्टॉरिकल रिपोर्ट में इस संदर्भ में कहा गया है कि सभी 6 मुगल बादशाहों के काल में ड्रग्स और शराब का खूब इस्तेमाल होता था.
इस रिपोर्ट के मुताबिक उस दौर में नशा करना मुगल कल्चर का हिस्सा माना जाता था. खुद बादशाह कई-कई दिनों तक नशे में डूबे रहते थे.
मुगलिया दौर के इन काले कारनामों को लेकर इतिहास में कुछ भी सही से दर्ज नहीं है. इसलिए आम जनता इन तथ्यों के बारे में नहीं जानती है.