Sep 7, 2023, 10:07 PM IST

G-20 Summit के लिए दुल्हन की तरह सज गई अपनी दिल्ली, देखें खास नजारे

DNA WEB DESK

G-20 Summit के लिए दिल्ली को सुंदर तरीके से सजाया गया है. हर ओर तिरंगे रंग में लगी लाइटिंग से शहर जगमगा रहा है.

समारोह स्थल के पास शिवलिंग के आकार के कई फव्वारे लगाए गए हैं. लाइटिंग के साथ फव्वारे काफी खूबसूरत दिख रहे हैं.

समारोह का आयोजन भारत मंडपम में किया जा रहा है. मंडप के बाहर नटराज की प्रतिमा लगाई गई है.

जी-20 सम्मेलन का आयोजन भारत मंडपम में किया जाएगा. मंडप के अंदर भारतीय इतिहास और विरासत की झलक भी मेहमानों को देखने मिलेगी.

लुटियंस दिल्ली, नई दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों को सजाया गया है और यह इलाका बिल्कुल नया और निखरा हुआ लग रहा है.

दिल्ली की सभी ऐतिहासिक इमारतों को इस मौके के लिए सजाया गया है. लाल किला, इंडिया गेट भी रोशनी और जी-20 के उत्सव से सरोबार नजर आ रहा है.

दिल्ली और एनसीआर में जगह-जगह पर जी-20 आयोजन की झलक दिख रही है और इस अहम वैश्विक आयोजन पर पूरे विश्व की नजर है.

जी-20 समिट का आयोजन दिल्ली में हो रहा है लेकिन इसका सेलिब्रेशन पूरे देश में लोग कर रहे हैं. मुंबई में भी प्रमुख इमारतें सजाई गई हैं.

जी-20 आयोजन को सफल बनाने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर तैयारी पर नजर रखे हुए हैं. लगातार वह ब्रीफ भी ले रहे हैं.