Sep 7, 2023, 08:12 PM IST

दिल्ली में अगले 3 दिन बैंक खुलें है या बंद

Kuldeep Panwar

दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के आयोजन के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सम्मेलन के दौरान स्कूल-कॉलेज से लेकर ऑफिस तक भी 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इस दौरान बैंकों का क्या होगा? क्या हम बैंक जा सकते हैं? 

जी-20 सम्मेलन के आयोजन से जुड़े प्रतिबंध शुक्रवार से रविवार तक लागू रहेंगे, जिसमें रविवार को बैंक बंद रहते हैं. महीने का दूसरा शनिवार होने के चलते 9 सितंबर को भी इस बार बैंकों के दरवाजे बंद रहेंगे.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दिल्ली में जी-20 समिट के आयोजन को देखते हुए 8 सितंबर यानी शुक्रवार को भी बैंक हॉलीडे घोषित कर दिया है यानी इस दिन भी बैंकों में छुट्टी रहेगी.

दिल्ली में यदि आपको बैंकों से जुड़ा कोई भी काम करना है तो यह काम अब सोमवार को ही पूरा हो पाएगा, क्योंकि शुक्रवार से रविवार तक बैंक बंद रहेंगे.

बैंकों के अलावा भी दिल्ली में ऑनलाइन फूड डिलीवरी समेत तमाम बाजार भी बंद रखने का आदेश दिया गया है. सरकारी के साथ ही निजी ऑफिस भी बंद रखे जाएंगे.

दिल्ली में जी-20 समिट के दौरान प्रगति मैदान और विदेशी मेहमानों के ठहरने वाले होटलों के इलाके में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. ये प्रतिबंध 8 से 11 सितंबर तक लागू रहेंगे.

दिल्ली में जी-20 समिट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. धरती पर कमांडो और आसमान में ड्रोन तैनात किए गए हैं.

दिल्ली में इसके अलावा गुरुवार रात 12 बजे से भारी और मध्यम भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, लेकिन दूध-सब्जी जैसे आवश्यक वस्तुओं के वाहनों पर रोक नहीं होगी.

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को नई दिल्ली इलाके में आने से बचने की सलाह दी है. हालांकि रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट आने-जाने वाले लोगों पर कोई पाबंदी नहीं होगी.