Mar 21, 2024, 11:52 PM IST

जानिए Delhi Liquor Policy Case में कब-कब क्या हुआ

Kuldeep Panwar

दिल्ली में राजनीतिक गहमागहमी बेहद जोर पकड़ गई है. दिल्ली शराब नीति मामले में ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हिरासत में ले लिया है.

इस मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी भले ही अब हुई है, लेकिन यह साल 2021 से चल रहा है. आइए जानते हैं अब तक इस केस में क्या-क्या हुआ है?

नवंबर, 2021 में दिल्ली सरकार ने नई शराब नीति लागू की थी, जिसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब माफिया पर कड़ी चोट बताया था.

19 अगस्त, 2022 को जांच कर रही CBI ने दिल्ली के तत्कालीन उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और तीन अन्य लोगों के यहां छापेमारी की.

22 जुलाई, 2022 को मुख्य सचिव की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए दिल्ली के उप राज्यपाल ने इस मामले में CBI जांच कराने की सिफारिश की.

19 अगस्त, 2022 को जांच कर रही CBI ने दिल्ली के तत्कालीन उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और तीन अन्य लोगों के यहां छापेमारी की.

22 अगस्त, 2022 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी CBI जांच के आधार पर शराब नीति में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जांच का मामला दर्ज किया.

सितंबर, 2022 में आम आदमी पार्टी से जुड़ी पहली गिरफ्तारी हुई. CBI ने AAP के कम्युनिकेशंस हेड विजय नायर को गिरफ्तार किया.

मार्च, 2023 में दिल्ली के तत्कालीन डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाने के बाद ED ने गिरफ्तार कर लिया.

अक्टूबर, 2023 में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी शराब नीति मामले में मिले सबूतों के आधार पर ED ने गिरफ्तार कर लिया.

अक्टूबर, 2023 में ED ने पहली बार इस मामले में पूछताछ के लिए पेश होने का समन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजा.

अक्टूबर, 2023 से मार्च, 2024 के बीच ED ने केजरीवाल को पेश होने के लिए 9 बार समन भेजा, लेकिन उन्होंने सभी समन ठुकरा दिए.

16 मार्च, 2024 को भारत राष्ट्र समिति की नेता व तेलंगाना के पूर्व सीएम KCR की बेटी के. कविता को इस केस में ED ने गिरफ्तार कर लिया.

21 मार्च, 2024 को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 9वीं बार ED के समन पर पेश नहीं हुए, जिसके बाद ईडी टीम ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.