Aug 25, 2023, 10:12 AM IST

क्या है दिल्ली का असली नाम और कैसे मिला

DNA WEB DESK

दिल्ली कितना पुराना शहर है, ये बात दिल्लीवालों को भी नहीं पता है.

पुराणों में भी दिल्ली के नाम जिक्र मिलता है लेकिन आज इसका पुराना नाम कोई नहीं जानता है.

लेकिन पता है कि दिल्ली का नाम किसके नाम पर दिल्ली पड़ा?

इसे जानने के लिए आपको ईसा पूर्व 50 में में जाना होगा.

एक मौर्य राजा था जिनका नाम धिल्लु था.

उन्हें दिलु भी कहा जाता था. यही नाम अपभ्रंश होकर दिल्ली हो गया.

कुछ इतिहासकारों का मानना है कि दिल्ली नाम तोमरवंश के राजा धव ने रखा था. उन्होंने इसका नाम ढीला रखा, जो बाद में दिल्ली हो गया.

कुछ लोग ऐसा भी मानते हैं कि तोमरवंश के दौरान जो सिक्के बनाए जाते थे उन्हें देहलीवाल कहते थे, दिल्ली का नाम इसी से पड़ा.

कुछ इतिहासकार यह भी मानते हैं कि करीब 1,500 साल पहले इसे भारत की दहलीज माना जाता था, यहीं से इसका नाम दिल्ली हो गया.

पृथ्वीराज चौहान के दरबारी कवि चंदरबरदाई की हिंदी रचना पृथ्वीराज रासो में तोमर राजा अनंगपाल को दिल्ली का संस्थापक बताया गया है.

दिल्ली या दिल्लिका शब्द का प्रयोग सबसे पहले उदयपुर में मिले शिलालेखों पर नजर आया.

दिल्ली शहर इंद्रप्रस्थ के नाम से भी मशहूर है. यह पांडवों की नगरी रही है. 

क्या आप दिल्ली के बारे में ये बातें जानते थे?