Nov 23, 2023, 02:05 PM IST

अपने हरम में किन्नर क्यों रखते थे मुगल

DNA WEB DESK

मुगल बादशाह अपने हरम में किन्नर रखते थे.

उनके पास एक ऐसी जिम्मेदारी थी, जिसे कोई और नहीं संभाल सकता था.

अकबर के पास कई खास किन्नर थे जो सिर्फ उनकी सुनते थे.

अकबर के हरम में वैसे तो 5,000 औरतें थीं पर हरम में किन्नर भी रहते थे.

अब सवाल यह उठता है कि क्यों मुगल अपने हरम में किन्नर क्यों रखते थे?

लेखक निकोलाओ अपनी किताब में लिखते थे कि किन्नर अकबर के बहुत विश्वासपात्र थे. 

किन्नर हरम में रानियों की हिफाजत करते थे. वे शारीरिक तौर पर मजबूत थे और बेगमों को उनसे खतरा भी नहीं था.

महिलाएं शारीरिक रूप से इतनी ताकतवर नहीं थीं की अपनी सुरक्षा कर सकें. 

मुगल, सैनिकों पर भरोसा नहीं कर सकते थे. उन्हें भरोसा था कि अगर वे रहे तो हरम की औरतें उनकी ओर आकर्षित हो सकती हैं.

यही वजह है कि किन्नर मुगलों के हरम की रखवाली करते थे.