Oct 30, 2023, 06:19 PM IST

दिल्ली वाले सावधान! आपके शहर में लगने वाली है ये पाबंदियां

DNA WEB DESK

दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण की वदजह से हाल बुरा है और फिलहाल ग्रैप-2 की पाबंदियां लागू हैं.

प्रदूषण की वजह से AQI बेहद खराब कैटेगरी में है और भविष्य में ग्रैप-3 स्तर की पाबंदियां लागू की जा सकती हैं.

प्रदूषण के स्तर और AQI में हवा की लगातार बेहद खराब क्वालिटी देखते हुए जल्द ही ग्रैप 3 पाबंदियां लागू होंगी. जानें किन चीजों पर बैन लगेगा. 

दिल्ली-एनसीआर में कंस्ट्रक्शन काम पर कुथ दिनों के लिए रोक लगा जा सकती है.

हालांकि, रेलवे सेवाओं, रेलवे स्टेशन पर, मेट्रो रेल सर्विस से जुड़े, एयरपोर्ट और अंतरराज्यीय बस अड्डों, राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा से जुड़ी परियोजनाओं जैसे कामों में निर्माण कामों की छूट रहेगी.

 कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ धूल से जुड़ी एक्टिवटी जैसे खुदाई, बोरिंग, ड्रिलिंग, स्ट्रक्चरल कंस्ट्रक्शन, वेल्डिंग, तोड़फोड़ की गतिविधि वगैरह पर रोक रहेगी.

बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल की कारों पर रोक लगाई जा सकती है. हालांकि, इस संबंध में राज्य सरकारें अपने स्तर पर फैसला ले सकती हैं.

दिल्ली-NCR में स्टोन क्रशर जोन और खनन से जुड़े कामों पर रोक रहेगी.

स्कूलों में खास तौर पर छोटे बच्चों के लिए प्रदूषण को देखते हुए आउटडोर एक्टिविटीज बंद कर दी गई हैं.