Mar 13, 2024, 10:59 AM IST

अपने ही गुलाम से इश्क करने लगा था ये बादशाह

Smita Mugdha

दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाले सुल्तानों में से एक अलाउद्दीन खिलजी के बारे में कई कहानियां प्रचलित हैं.

अल्लाउद्दीन खिलजी की एक प्रेम कहानी ऐसी है जिसे लेकर इतिहासकारों का मानना है कि वह गुलाम खिलजी के दिल के बेहद करीब था. 

खिलजी के गुलाम मलिक काफूर के बारे में कहा जाता है कि वह खिलजी के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार रहता था.

मलिक काफूर के बारे में कुछ इतिहासकारों की राय है कि वह किन्नर था और खिलजी से प्यार करता था. 

उस दौर के प्रमुख लेखक जियाउद्दीन बरनी ने अपनी मशहूर किताब तारीख-ए-फिरोजशाही में दावा किया है कि खिलजी और काफूर के बीच प्रेम संबंध थे. 

अपनी किताब में उन्होंने यह भी लिखा है कि खिलजी को कम उम्र के गोरे-चिट्टे बिना दाढ़ी-मूंछ वाले लड़के काफी पसंद थे. 

खिलजी ने अपनी सेना और दरबार में कई गुलामों को खास ओहदे दिए थे. ये गुलाम वह दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से मंगवाता था. 

खिलजी के हरम में भी दुनिया भर से लाई औरतों को रखा जाता था, इनमें से कई जीते हुए राजाओं की परिवार की महिलाएं भी थीं.

खिलजी के प्रेम संबंधों और अय्याशियों को छोड़ दिया जाए, तो उसे सेना के आधुनिकीकरण करने के लिए भी जाना जाता है.