Mar 13, 2024, 10:28 AM IST

कैसे बनी होगी पीसा की झुकी हुई मीनार? देखिए तस्वीरें

Abhishek Shukla

पीसा की झुकी हुई मीनार दुनिया के 7 आश्चर्यों में से एक है.

अंग्रेजी में इसे लीनिंग टावर ऑफ़ पीसा कहते हैं.

यह इमारत कुछ ऐसे झुकी है कि लगता है कभी भी गिर जाएगी.

इटली के इस मीनार के आसपास कई इमारते हैं जो एकदम सीधी हैं लेकिन ये इमारत अजीब तरह से झुकी है

पीसा की झुकी हुई मीनार साल 1173 में बननी शुरू हुई थी.

इसे बनाने में कुल 200 साल लग गए. आइए देखते हैं यह कैसे बनी होगी. AI ने इसकी गजब तस्वीरें बनाई हैं.

कहा जाता है कि पीसा और फ्लॉरेंस के के लोगों के बीच दुश्मनी थी तो पीसा के शासकों ने अपनी समृद्धि दिखाने के लिए इसका निर्माण कराया. 

इस इमारत को जिस कारीगर ने बनाया, उसका नाम था बोनानो पीसानो.

यह एक 8 मंजिला इमारत है, जब इसका तीसरा तल बना तभी लग गया कि इमारत झुकी ही बनेगी.

सैकड़ो साल से इस इमारत को बचाने की कोशिशें की जा रही है.