May 29, 2024, 11:23 PM IST

दिल्ली में कहां मिलता है मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक की पंसद का इत्र

Sumit Tiwari

राजधानी दिल्ली वैसे तो कई वजहों से फेमस है, दिल्ली में मुगलकालीन कई ऐतिहासिक चीजें देखने को मिलती हैं.

लेकिन क्या आप जानते है कि दिल्ली के एक इलाके में इत्र का बाजार भी लगता है. इस बाजार में मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक को पसंद आने वाला इत्र मिलता है. 

ये मार्केट पिछले कई वर्षों से साउथ दिल्ली के निजामुद्दीन दहगाह के बाहर लगती है. यहां मुख्य रूप से इत्र का ही व्यापार होता है. 

इस बाजर में इत्र खरीदने वालों की लाइन लगी रहती है. ये पूरा बाजर इत्र की महक से गुलजार रहता है.

इस मार्केट में इत्र खरीदने के लिए देश के कोने-कोने से लोग आते हैं. खास बात है कि इस खुशबू को प्राकृतिक तरीकों से तैयार किया जाता है.

इस मार्कट में मुस्क, ऊद, शमामा, अंबर, ख़स, गुलाब, केवड़ा, बेला, केसर, कस्तूरी, चमेली, मेंहदी, कदम, गेंदा, शमाम-तूल-अंबर आदी तरह के इत्र मिलते है.

यहां पर 100 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का इत्र मिलता है. इस बाजार में इत्र की बिक्री ML के हिसाब कांच की शीशी में होती है.

जो भी लोग हजरत निजामुद्दीन दरगाह पर आते है. वे सभी लोग इस इत्र मार्केट में घूंमना नहीं भूलते.  

ये मार्केट सुबह 10 बजे से लेकर शाम 9 तक खुला रहता है. यहां जाने के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन सराय काले खा है.