Mar 19, 2024, 09:24 AM IST

धारावी के रीडेवलपमेंट के लिए सर्वे शुरू, जानिए कैसे बसा ये इलाका

Nilesh

मुंबई के धारावी इलाके की झुग्गियों के रीडेवलपमेंट के लिए शुरू कर दिया गया है सर्वे

पहले चरण में घरों को सर्वे हो रहा है और हर घर को एक खास नंबर दिया जा रहा है

सर्वे में सबकी जानकारी लेकर पुनर्वास होगा और फिर रीडेवलपमेंट का काम शुरू किया जाएगा

धारावी के छोटे से इलाके में लाखों लोग रहते हैं, क्या आप जानते हैं कि यह बस्ती कैसे बस गई?

18वीं सदी में कामगारों ने यहां चमड़े और मिट्टी का काम शुरू किया और यहीं रहने लगे

धीरे-धीरे झोपड़ियों की संख्या बढ़ती गई और उसी के हिसाब से जनसंख्या भी बढ़ती गई

पहले सिर्फ एक छोटा सा द्वीप था जिसे कोली मछुआरों ने अपने रहने के लिए जगह में बदल दिया

धारावी इलाके से ही आज तमाम कुटीर उद्योग चलते हैं जो हर साल करोड़ों का कारोबार करते हैं

दुनियाभर के लोग यहां स्लम टूरिजम के लिए आते हैं और धारावी का हाल देखते हैं