Jun 26, 2024, 10:27 PM IST

वो अमीर व्यक्ति जो जूते में छिपाकर रखता था कोहिनूर से भी महंगा हीरा

Rahish Khan

हैदराबाद का छठे निजाम मीर महबूब अली खान साल 1869 में हैदराबाद का सबसे अमीर व्यक्ति थे.

उनके बहुत सारे शौक थे. लेकिन इनमें सबसे खास हीरे इकट्ठा करने का था.

निजाम के पास कोहिनूर से दोगुना बड़ा एक हीरा था. जिसको वह एक पुराने जूते में छिपाकर रखते थे.

निजाम ने यह डायमंड अलेक्जेंडर मैल्कम जैकब और प्राचीन वस्तुओं के मशहूर व्यापारी से लिया था.

दरअसल, 1891 में साउथ अफ्रीका में निकाले गए 184.75 कैरेट के इस इंपीरियल हीरे को जैकब ने निजाम को बेचने के प्लान बनाया था.

जैकब ने इसकी कीमत 50 लाख रुपये रखी थी, जबकि उसने खुद इसे 21 लाख रुपये में खरीदा था.

निजाम मीर महबूब भी इस हीरे को खरीदने के लिए तैयार हो गए, लेकिन उन्होंने एक शर्त रखी थी.

निजाम ने शर्त रखी कि अगर उसे यह डायमंड पसंद नहीं आया तो वह वापस कर देगा. जैकब यह शर्त मान ली.

निजाम ने हीरे के लिए 23 लाख रुपये जैकब को एडवांस में भिजवा दिए. जब हीरा हैदराबाद आया तो उन्हें वह पसंद नहीं आया.

निजाम ने जैकब से पैसे वापस लौटाने से मना कर दिया. इसके बाद मीर महबूब ने इस हीरे को पुराने जूते में रखवा दिया.