Sep 7, 2023, 05:23 PM IST

ताजमहल बनवाने वाले मुगल बादशाह ने की थी अपनी ही बेटी से शादी?

DNA WEB DESK

इतिहास में शाहजहां की चर्चा ताजमल, आगरा का किला, मोती मस्जिद, जामा मस्जिद जैसी शानदार ऐतिहासिक इमारतें बनाने के लिए होती है. 

हालांकि, शाहजहां की निजी जिंदगी भी कुछ कम विवादित नहीं है और उनके कई महिलाओं से संबंधों पर भी इतिहास में खूब लिखा गया है.

कुछ इतिहासकारों का तो यबह तक कहना है कि शाहजहां औरतों के मामले में बेहद अय्याश था और उसके अपनी बेटी से ही संबंध थे. 

पी.एन.ओक समेत कुछ और इतिहासकारों का दावा है कि शाहजहां के ने अपनी खूबसूरत बेटी जहांआरा से भी शादी की थी और दोनों के बीच शारीरिक संबंध थे. 

हालांकि, स्पष्ट तौर पर दोनों की शादी या संबंधों के पुष्ट प्रमाण नहीं मिलते हैं लेकिन यह तय है कि जहांआरा का रुतबा महल में काफी ज्यादा था.

जहांआरा के बारे में यह तो स्पष्ट है कि शाहजहां उन पर बहुत भरोसा करते थे और आखिरी वक्त तक जहांआरा ने उनके सेवा की थी.

औरंगजेब अपनी बहनों में रोशनआरा के सबसे करीब थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पादशाही बेगम का दर्जा जहांआरा को ही दिया था.

जहांआरा खूबसूरत होने के साथ काफी गुणी महिला भी थीं और उनकी देखरेख में ही दिल्ली की कई इमारतें और चांदनी चौक बसाई गई थीं.

शाहजहां ने आधुनिक भारत के सम्मान का प्रतीक लाल किला का भी निर्माण कराया था. उनके शासनकाल में स्थापत्य कला को नया आयाम मिला.