Jul 5, 2024, 10:32 PM IST

कुत्ते, बिल्ली और चूहे भी देखते हैं गजब के सपने

Sumit Tiwari

इंसानों की तरह जानवर भी बड़े पैमाने पर सपने देखते हैं.

इंसानों में सपने REM के दौरान आते है. REM को रैपिड आई मूवमेंट कहते है.

यह ऐसी अवस्था होती है कि जब हम सो रहे होते है लेकिन हमारा दिमाग सक्रिय होता है.

शोधकर्ताओं ने रिसर्च में पाया कि इंसानों की तरह कई जानवर भी नींद में REM साइकल से गुजरते हैं.

विज्ञानिकों ने बिल्ली, चूहे, घोड़े, कुत्ते, भेड़, आदि में REM की पहचान की है.

चूहों के बारें में रिसर्च बताती है कि ये दिन भर में जहां-जहां से गुजरते है. उन रास्तों को सपनों में दोहराते हैं. 

जो पालतू कुत्ते यौ बिल्लियां रहती है उनको भी दिनभर की चीजें सपनों में धुंधली-धुंधली याद रहती है.   

विज्ञानिकों का मानना है कि सभी स्तनधारी प्राणी सपने देखते है. जिसमें पशु, पक्षी, सरीसृप और मानव भी शामिल है.