Jun 28, 2023, 12:25 AM IST

मानसून में भारत की इन जगहों को करें एक्सप्लोर, मिलेगा सुकून 

Kavita Mishra

भारत में कुछ ऐसी खूबसूरत जगहें हैं, जहां मॉनसून में मौसम और भी खुशनुमा हो जाता है.

हम आपको जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप बारिश में घूमने का मज़ा ले सकते हैं.

जहां आप कम बजट में भी जा सकते हैं.

गोवा - भारत का सबसे छोटा राज्य गोवा पर्यटन का दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है. यहां समुद्र की शीतल हवाएं पर्यटकों के मन में सुकून भर देती है, जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है.

मुन्नार - मुन्नार प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग कहा जाता है. भारत के सबसे बड़े चाय के बागान यहीं पर हैं और इन्हीं खुबसूरत बागानों की वजह से यह जगह दुनियाभर में प्रसिद्ध है

माजुली, असम-  माजुली दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है जो असम राज्य में ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित है. यह द्वीप पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त है और यहां चारों तरफ छाई हुई हरियाली टूरिस्टों को अपनी तरफ खींच लेती है.

दार्जिलिंग - दार्जिलिंग हिमालय की गोद में बसा एक खुबसूरत हिल स्टेशन है. इस खूबसूरत डेस्टिनेशन को ‘पहाडों की रानी’ के नाम से जाना जाता है.

दहानू - महाराष्ट्र में मॉनसून में घूमने लायक स्थलों में से एक स्थान दहानू है. यह महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित एक छोटा सा शहर है.

कन्याकुमारी - कन्याकुमारी तमिलनाडु राज्य में स्थित भारत का सबसे अंतिम शहर है. मानसून के दौरान दक्षिण भारत में लोकप्रिय घूमने लायक स्थानों में से एक है.