Sep 30, 2023, 04:29 PM IST
मुगलों के बनाए ये 5 गार्डन आज भी हैं देश के सबसे खूबसूरत बगीचे
DNA WEB DESK
मुगल सल्तनत के दौर में ही राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन बनाया गया था जिसे बाद में काफी बदला गया.
मुगल काल के ज्यादातर शासकों के शौक काफी नफासत भरे थे और शाहजहां और जहांगीर को तो खास तौर पर फूलों का शौक था.
मुगल शासनकाल के दौर में बनाए गए ऐसे कुछ बेहतरीन गार्डन के बारे में जानें जिन्हें राजाओं ने बहुत शौक से बनाया था.
शाहजहां ने श्रीनगर की खूबसूरत वादियों के बीच में निशात गार्डन बसाया था जहां उसने ईरान-अफगानिस्तान जैसे देशों से मंगाए उम्दा फूल लगवाए थे.
निशात गार्डन से कुछ ही दूरी पर शालीमार गार्डन है और इस बगीचे को भी शाहजहां ने बहुत शौक और तसल्ली के साथ बनवाया था.
प्रयागराज का खुसरो बाग मुगल स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना है. इस बाग का नाम जहांगीर ने अपने बेटे खुसरो के नाम पर रखा था.
औरंगजेब के सौतेल भाई नवाब फदाई खान ने पंचकूला के पिंजौर गार्डन का निर्माण कराया था. आज भी यह जगह स्थानीय लोगों के बीच लोकप्रिय है.
मुगल शासकों को कश्मीर का मौसम बहुत प्रिय था और इसलिए जहांगीर ने अनंतनाग में वेरिनाग गार्डन बनाया जिसका काम बाद में शाहजहां ने पूरा किया था.
मुगलों ने भारत में सुंदर उद्यान बनाने और उन्हें विकसित रखने की एक नई संस्कृति अपने शासनकाल में शुरू की थी.
Next:
चांद के सीने पर भारत का नाम लिख अमर हो गए विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर
Click To More..