Apr 19, 2024, 11:20 AM IST

इन हाई प्रोफाइल नेताओं की किस्मत EVM में हुई बंद

Kavita Mishra

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान की शुरुआत हो गई है. पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं. 

इन 102 सीटों में 73 जनरल, 11 एसटी और 18 एससी के लिए सुरक्षित हैं. आइए आपको उन  हाई प्रोफाइल नेताओं के बारे में बताते हैं, जिनकी किस्मत आज EVM में बंद होगी. 

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल - 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से सांसद बने बीकानेर से ही चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने कांग्रेस ने गोविंद राम मेघवाल को चुनाव मैदान में उतारा है.

नकुल नाथ - मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे नकुल छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के विवेक बंटी साहू से है. 

जितिन प्रसाद - योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद पीलीभीत से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. उनके सामने सपा के भगवत सरन गंगवार और बसपा के अनीस अहमद खां हैं. 

तमिलिसाई सुंदरराजन - तेलंगाना की राज्यपाल रहीं तमिलिसाई बीजेपी के टिकट पर तमिलनाडु की चेन्नई दक्षिण सीट से चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला  DMK से टी सुमति और अन्नाद्रमुक से डॉ. जे जयवर्धन है. 

संजीव बालियान - केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को बीजेपी ने  मुजफ्फरनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है. उनके सामने सपा से हरेंद्र मलिक और बसपा से दारा सिंह प्रजापति हैं.

नितिन गडकरी - केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र की नागपुर सीट से चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस ने विकास ठाकरे को मैदान में उतारा है.

किरण रिजिजू - केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू चुनाव अरुणाचल पश्चिम सीट से चुनाव मैदान में हैं. उनका सामने पूर्व मुख्यमंत्री और अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नबाम तुकी हैं.