Jul 15, 2024, 11:14 PM IST

वो 5 तवायफें जिनका दिलकश अंदाज देख धड़क उठते थे लोगों के दिल

Rahish Khan

जब से संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज Heeramandi आई है, तब से हर कोई तवायफों के जिंदगी के बारे में जानना चाहता है.

भारत में तवायफों का लंबा इतिहास रहा है. मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक तवायफों के जलवे रहे हैं.

आम जनमानस में भले ही तवायफों को अच्छी नजर से नहीं देगा गया, लेकिन उनकी तहजीब और खूबसूरती की दुनिया कायल थी.

मुगल काल में कई तवायफें बला की खूबसूरत थीं. जिन्होंने देखते ही लोगों की धड़कनें बढ़ जाती थीं.

कहा जाता है कि इन तवायफों की खूबसूरती देखने के लिए कोठे पर मुजरा देखने लिए भारी भीड़ जुट जाती थी.

बला की इन खूबसूरत तवायफों में गौहर जान का था. नाचने के साथ अच्छी गायिका भी थी.

गौहर जान पर मुगल से लेकर अंग्रेज तक नोटों की बारिश करते थे. ऐसा कहा जाता कि एक महफिल के लिए 100 सोने कि गिन्नियां लेती थीं.

दूसरा नाम था बेगम हजरत महल का है. जिनकी खूबसूरती के कई नवाब दिवाने थे. लेकिन वह हर किसी को घास नहीं डालती थी.

जोहराबाई आगरावाली भी खूबसूरत तवायफों में से एक थीं, जिनके गायिकी के सुर के सब दिवाने थे.

रसूलन बाई भी बला की खूबसूरत थीं. वह बनारस घराने की नुमाइंदगी करती थीं.

लखनऊ के दिलरूबा जान के भी जलवे थे. उनके महफिल देखने के लिए अमीर लोगों के तांते लग जाते थे.